Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : बाइक सवार से 9 लाख की लूट, नट गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे...

TCP 24 News
7 Oct 2023 2:59 PM GMT
CG Crime : बाइक सवार से 9 लाख की लूट, नट गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे...


रायगढ़। CG Crime जिले के केवड़ाबाड़ी बस स्टेण्ड के पास बाइक सवार से 9 लाख रूपए लूटने वाले नट गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 25 हजार नकदी और बाइक जब्त किया है। वहीं उनके फरार तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि 27 सितंबर के दोपहर जय मां नाथल दाई क्रेशर उद्योग टिमरलगा चंद्रपुर के सुपरवाइजर पीड़ित मनोज कुमार डनसेना ने बताया कि उसके क्रेशर मालिक मनीष अग्रवाल द्वारा दिये गये 9 लाख रूपये के सेल्फ चेक को कैश कराने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा आया था। बैंक से चेक का आहरण कर रूपयों को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की पर रख कर केवड़ाबाड़ी चौक की ओर जा रहा था, तभी चौक पर ट्रैफिक जाम के बीच अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा डिक्की से रूपये निकाल लिये। जिससे पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। तभी 5 अक्टूबर को कापू बस स्टैंड के पास संदेही मिथुन सिंह नट 35 वर्ष और बाबू सिंह नट 30 वर्ष को पुलिस मुखबिर सूचना पर हिरासत में ली। जिन्हें घटना दिनांक के फुटेज दिखाकर पूछताछ किया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर अपने साथी सोनू नट 30 वर्ष निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव व अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताए। पुलिस की दबिश में आरोपी सोनू नट को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि वे सभी 6 आरोपी एक राय होकर 27 सितंबर के दोपहर रायगढ़ केवड़ा बड़ी बस स्टैंड के पास सरदार चप्पल दुकान के पास में एक व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट कर उसके मोटरसाइकिल के डिक्की में रखे रुपए 9 लाख को लूटकर भाग जाना बताया और लूट की रकम से 1,00,000 को सोनू नट, 25,000 को बाबू नट तथा शेष रकम को उनके साथियों के पास होना बताये। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों के फरार 3 साथियों की पुलिस टीमें पता तलाश कर रही है।

Next Story