- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- CG Assembly Elections...
CG Assembly Elections 2023 : केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने किया खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग...

सूरजपुर। CG Assembly Elections 2023 जिले के परशुरामपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह आज अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र 172 परसुरामपुर पहुंची। इस दौरान वे पोलिंग बूथ के अंदर भाजपा का गमझा और भाजपा का बैच लगाए नजर आई। कांग्रेस का कहना है कि नियमों को देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह का पोलिंग बूथ में अंदर जाने का वीडियो सामने आया है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि उनके गले में बीजेपी का गमझा और उसका बैच भी उन्होंने लगा रखा था। हालांकि बाद में उन्हें किसी ने बताया तो वे दोबारा पोलिंग एजेंट के पास गमझा और बैच उतारकर पहुंची। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस पर निर्वाचन आयोग उन पर कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।
कांग्रेस का आरोप-
वहीं भाजपा का गमझा और बैच को लेकर कांग्रेस नेता रामकृष्ण ओझा ने कहा कि भाजपा पूरे चुनाव में उन्होंने फार्म भरवाया और आचार संहिता का उल्लंघन किया है। भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने बैच लगाकर मतदान किया है। अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है। चुनाव आयोग स्वतः संज्ञान नहीं लेता है तो कांग्रेस इसकी शिकायत करेगी।
