Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Assembly Elections 2023 : जिले का एक ऐसा मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं का स्वागत कर रहे वन्य प्राणी, ’सेफ टाईगर, सेफ फॉरेस्ट’ थीम पर किया तैयार...

rohit banchhor
17 Nov 2023 11:54 AM GMT
CG Assembly Elections 2023 : जिले का एक ऐसा मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं का स्वागत कर रहे वन्य प्राणी, ’सेफ टाईगर, सेफ फॉरेस्ट’ थीम पर किया तैयार...
x
CG Assembly Elections 2023 : जिले का एक ऐसा मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं का स्वागत कर रहे वन्य प्राणी, ’सेफ टाईगर, सेफ फॉरेस्ट’ थीम पर किया तैयार...


धमतरी। CG Assembly Elections 2023 घने जंगलों के बीच बसी सिहावा नगर वैसे तो ऋषि-मुनियों, जंगली जानवरों और साल के लम्बे-लम्बे पेड़ों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र-56 सिहावा का मतदान केन्द्र क्रमांक-151, शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी को आदर्श मतदान केन्द्र आज ‘‘सेफ टाईगर सेफ फारेस्ट’’ थीम के साथ सीतानदी जंगल बचाने, वन में जीवंत बाघ, हिरन एवं भालू वनजीवों का संरक्षण करने, आदिवासी जीवन शैली को दर्शाने के लिए बांस और छिंद घास से निर्मित झोपड़ी आकर्षण का केन्द्र रही।




मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बाघ, हिरण, भालू इत्यादि बनकर लोगों ने मतदाताओं का स्वागत किया। साथ ही बांस और छिंद घास की झोपड़ी भी लोगों को आकर्षित कर रहीं है, मतदाता मतदान के बाद वहां पहुंचकर अपनी एवं अपने परिवार की सेल्फी भी ले रहे हैं।

Next Story