Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Assembly Election-2023 : कोई मतदाता न छूटे सिद्धांत पर होगी राज्यस्तरीय संगोष्ठी, इस विषय पर होगी चर्चा...

TCP 24 News
20 Oct 2023 2:30 PM GMT
Assembly Election-2023 : कोई मतदाता न छूटे सिद्धांत पर होगी राज्यस्तरीय संगोष्ठी, इस विषय पर होगी चर्चा...
x
Assembly Election-2023 : कोई मतदाता न छूटे सिद्धांत पर होगी राज्यस्तरीय संगोष्ठी, इस विषय पर होगी चर्चा...


रायपुर। Assembly Election-2023 भारत निर्वाचन आयोग ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे रायपुर कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि राज्य स्तरीय संगोष्ठी में दिव्यांग मतदाताओं के सुझावों पर विचार विमर्श किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं तथा उनके समाधान के संबंध में चर्चा होगी। दिव्यांगजन के उत्थान के लिए कार्यरत संस्थाओं द्वारा दिए गए प्रमुख सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही विशेष सुविधाओं के साथ ही सुगम मतदान के लिए जिलों में किए जाने वाले नवाचारों/अनुकरणीय कार्यों के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।

Next Story