Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, जानिए 5 राज्यों के हर अपडेट्स...

TCP 24 News
9 Oct 2023 8:13 AM GMT
विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, जानिए 5 राज्यों के हर अपडेट्स...
x
विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, जानिए 5 राज्यों के हर अपडेट्स...

विधानसभा चुनाव २०२३: भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा कर दी है. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अब चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है.




मतदान की तारीख-

मिजोरम- 7 नवंबर

छत्तीसगढ़- 2 चरण : 7 और 17 नवंबर

मध्यप्रदेश- 17 नवंबर

राजस्थान- 23 नवंबर

तेलंगाना- 30 नवंबर

CG की किस सीट पर किस चरण में होंगे चुनाव ?

फैक्ट फाइल-

5 राज्यों में कुल मतदाता-16.1 करोड़

पुरुष वोटर्स की संख्या- 8.2 करोड़

महिला वोटर्स की संख्या-7.5 करोड़

कुल विधानसभा सीट- 679

60 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे.




किन राज्यों में कितने मतदाता-

राजस्थान 5.25 करोड़

मध्यप्रदेश 5.6 करोड़

तेलंगाना 3.17 करोड़

छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़

मिजोरम 8.52 लाख

2018 के चुनाव परिणाम-

छत्तीसगढ़

कांग्रेस- 68

भाजपा- 15

अन्य- 07

मध्यप्रदेश

कांग्रेस- 114

भाजपा- 109

अन्य- 07

राजस्थान

कांग्रेस- 100

भाजपा- 73

अन्य- 26

तेलंगाना

BRS- 88

कांग्रेस- 19

AIMIM- 7

भाजपा- 1

अन्य- 4

मिजोरम

MNF- 26

कांग्रेस- 5

भाजपा- 1

JPP- 08

बता दें इस साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, तो मध्य प्रदेश में बीजेपी काबिज है. तेलंगाना में BRS और मिजोरम में MNF जैसी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार है. 2018 में चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी.

Next Story