Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Admit card : पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अक्टूबर से होंगे जारी, पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे स्टूडेंट्स...

TCP 24 News
14 Oct 2023 1:48 PM GMT
Admit card : पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अक्टूबर से होंगे जारी, पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे स्टूडेंट्स...
x
Admit card : पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अक्टूबर से होंगे जारी, पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे स्टूडेंट्स...


दुर्ग। Admit card हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में 20 अक्टूबर से आरंभ होने वाली पूरक परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 15 अक्टूबर से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। यह जानकारी देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विद्यार्थी को पूरक परीक्षा प्रवेश पत्र शीघ्र डाउनलोड कर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वह प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र के संबंध में जानकारी प्राप्त कर स्वयं आश्वस्त हो सकता है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी आती है। तो वह सोमवार से विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग कक्ष क्रमांक 04 से सीधे संपर्क कर सकता है। डॉ. पटेल के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा सभी 46 परीक्षा केन्द्रों में छात्र संख्या के आधार पर मुख्य तथा पूरक उत्तर पुस्तिकाएं प्रेषित करने का कार्य जारी है। इसके ठीक बाद सभी परीक्षा केन्द्रों में विषय अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र भेजे जाने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी। डॉ. पटेल ने बताया कि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में उल्लेखित विवरण जैसे प्रश्न पत्र का नाम परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर आदि में कोई त्रुटि हो तो 19 अक्टूबर तक परीक्षार्थी विश्वविद्यालय से संपर्क कर उस त्रुटि का निराकरण करा सकता है।

Next Story