बस्ती, Big Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) में हुए भीषण सड़क हादसे (road accident) में एक ही परिवार (family) के 4 सदस्यों (4 members) की दर्दनाक मौत (painful death) हो गई है. व 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया. पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना (Kaptanganj police station) इलाके के नेशनल हाइवे (National Highway) पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकार गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मृतक गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमसी रेफर कर दिया. पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.