Begin typing your search above and press return to search.
Business

21 Nov Stock Market Live: Sensex करीब 200 अंक की मजबूती, Nifty हुआ 19750 के पार, 'TOP में आई ये स्टॉक्स, जानें....

yuvraj
21 Nov 2023 5:49 AM GMT
21 Nov Stock Market Live: Sensex करीब 200 अंक की मजबूती, Nifty हुआ 19750 के पार, TOP में आई ये स्टॉक्स, जानें....
x
आज सेंसेक्स और निफ़्टी ने की तगड़ी शुरुवात. सेंसेक्‍स में करीब 200 अंकों की मजबूती दिख रही है तो निफ्टी भी 19750 के पार चला गया है.

21 Nov Stock Market Live: आज सेंसेक्स और निफ़्टी ने की तगड़ी शुरुवात. सेंसेक्‍स में करीब 200 अंकों की मजबूती दिख रही है तो निफ्टी भी 19750 के पार चला गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी दिख रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, रियल्‍टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 216 अंकों की मजबूती दिख रही है और यह 65,872 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी करीब 64 अंक बढ़कर 19,758 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर हरे निशान में तो 9 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, TATASTEEL, HDFCBANK, RELIANCE, HCLTECH, TITAN शामिल हैं

जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, ASIANPAINT, KOTAKBANK, LT, HINDUNILVR शामिल हैं. क्रूड 82 डॉलर के करीब - ब्रेंट क्रूड में 2 दिनों से रिकवरी के बाद आज हल्‍की नरमी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.44 फीसदी टूटकर करीब 82 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है; जबकि सोमवार को यह 2.63 फीसदी बढ़कर 82.73 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा था. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर के आस पास दिख रहा है जो सोमवार को 2.49 फीसदी बढ़कर 77.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था

09:18

NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक - एनएसई ने 21 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में BHEL, Indiabulls Housing Finance और NMDC को शामिल किया है. जबकि Chambal Fertilisers and Chemicals, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Manappuram Finance, MCX India, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिकयोरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.

09:18

FIIs और DIIs डाटा -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 20 नवंबर को 645.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 77.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

09:13

एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड - आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी है. निक्केई 225 में 0.15 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग करीब 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.06 फीसदी और कोस्पी में करीब 0.92 फीसदी की तेजी दिख रही है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.40 फीसदी मजबूत हुआ है.

09:13 21

Dow Jones 204 अंक बढ़कर बंद - सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 204 अंकों की बढ़त रही और य​ह 35,151.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 159 अंकों की तेजी रही और यह 14,284.53 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 33 अंक मजबूत होकर 4547.38 के लेवल पर बंद हुआ

Next Story