Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज शाम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे अध्यक्षता

Bhishma singh parihar
19 Feb 2024 7:48 AM GMT
छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज शाम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे अध्यक्षता
x


रायपुर :छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज होने जा रहा है। केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी को शाम 5.30 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा एससीईआरटी केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय द्वारा शिक्षा संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें पीएम श्री, ई विद्या, बहु भाषा शिक्षण, आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास, व्यावसायिक शिक्षा सहित अन्य विषय शामिल किए गए हैं इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा

*भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के केंद्रीय सचिव श्री संजय कुमार केंद्रीय अतिरिक्त सचिव श्री विपिन कुमार भारत सरकार की डायरेक्टर डॉ प्रीती मीणा के अलावा केंद्रीय विद्यालय की कमिश्नर निधि पांडेय नवोदय विद्यालय के ज्ञानेंद्र कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य शासन के 211 स्कूल केंद्रीय विद्यालय के 17 स्कूल व नवोदय विद्यालय के 20 स्कूल इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 248 स्कूलका चयन प्रथम चरण में किया गया है। इसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है। विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा स्कूलों को सर्वाधिक सुविधा युक्त बनाया जाएगा व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन और केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक सर्वश्री राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू और महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story