Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

LPG Price : आज से इतने रुपए सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, आम आदमी को मिली बड़ी राहत

rohit banchhor
22 Dec 2023 4:29 AM GMT
LPG Price : आज से इतने रुपए सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, आम आदमी को मिली बड़ी राहत
x
LPG Price : पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.



LPG Price : केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Price) की कीमत में कटौती करके उपभोक्ताओं को क्रिसमस और नए साल का प्री गिफ्ट दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹39.50 की कटौती की है. दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर ₹1757.50 में मिलेगा. हालांकि, डोमेस्टिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से लागू होगी.

LPG की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को कुछ राहत मिली है. इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी. कीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा.

LPG Price : पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था. वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी. घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

अगस्त के बाद से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. बता दें कि LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है.

Next Story