Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

कृष्ण बिहारी जायसवाल हो सकते हैं कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी? चर्चाओं का बाजार गर्म...

Bhishma singh parihar
20 Feb 2024 8:50 AM GMT
कृष्ण बिहारी जायसवाल हो सकते हैं कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी? चर्चाओं का बाजार गर्म...
x


बैकुंठपुर कोरबा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी के लिए जिन नामों का जिक्र आमजन के बीच चल रहा है या कयास लगाए जा रहे हैं उनमें से जहां एक तरफ विकास महतो,योगेश लांबा,सरोज पांडेय का नाम सुर्खियों में है.

तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ट नेता अभिभाजित कोरिया में बतौर भाजपा जिला अध्यक्ष का लंबा कार्यकाल गुजारकर वर्तमान में भी लोकप्रिय जिला अध्यक्ष की भूमिका में आज भी भारतीय जनता पार्टी के लिए संगठनात्मक तौर पर मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं साथ ही अगर कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा से उम्मीदवार की बात हो तो कोरिया और एम सी बी जिले से कृष्ण बिहारी जायसवाल का नाम पहले नंबर पर है।अगर बात करें भाजपा प्रत्याशी के लिए जीत का तो जिस तरहबंशीलाल महतो के पुत्र विकास महतो और भाजपा नेता योगेश लांबा सहित सरोज पांडेय की तो इन दो जिलों का वोट बैंक जो को कोरबा लोकसभा सीट अंतर्गत लगभग 55 % अभिभाजित कोरिया से मिलता रहा है और जहां इस बार इस सीट पर जायसवाल व राय समाज का भी एकतरफा वोट भी इसलिए कृष्ण बिहारी जायसवाल को मिलता दिख रहा है क्यू की पूरे लोकसभा सीट पर इनका समाजिक वोट और इनके नेतृत्व के बीच से निकले स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रभाव का भी असर माना जा रहा है।



साथ ही कोरिया और एम सी बी जिले के 90 फीसदी भाजपाई भी कृष्ण बिहारी जायसवाल के लिए समर्पित देखे जा रहे हैं । जिसके लिहाज से तो फिलहाल इन सभी नामों में कृष्ण बिहारी जायसवाल जो की कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष हैं जीत के करीब ज्यादा प्रभावी माने जा रहे हैं।कोरबा लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद बंसीलाल महतो भी अपने कार्यकाल में कुछ खास नहीं कर पाए थे जिस कारण उनके पुत्र को कोरबा लोकसभा सीट पर वोटर्स महंत परिवार से ज्यादा महत्व नहीं दे सकते वहीं बात करे योगेश लांबा और सरोज पांडेय की तो इनके लिए भी इन दोनों जिलों से लोकसभा की चुनावी लड़ाई आसान नहीं है क्यू की सरोज पांडेय और योगेश लांबा राज्य भर में चर्चित जरूर हैं लेकिन आम मतदाताओं तक सीधा संपर्क और जाना पहचाना स्थानीय चेहरा भी नहीं हैं। अवगत करा दें की कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया और एम सी बी जिले के लिए जिस तरह पूर्व के भाजपा सांसद बंसीलाल महतो रहे हों या फिर महंत परिवार के सदस्य सभी से दोनो जिलों के आमजन अच्छा खासा नाराज भी देखे जा रहे हैं क्यू की यह क्षेत्र हमेशा इनकी वजह से उपेक्षित रहा है। और इसलिए कोरबा लोकसभा चुनाव के लिए मोदी की गारंटी के साथ जिस तरह अभिभाजित कोरिया से प्रत्याशी की मांग जोरों पर है उसके मद्देनजर भाजपा से एक ही चेहरा हर एंगल से फिट देखा जा रहा है जो कृष्ण बिहारी जायसवाल का है । कृष्ण बिहारी जायसवाल एम सी बी और कोरिया जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच एक अच्छे और अनुशासन पसंद सबको साथ लेकर चलने वाले नेता में सुमार किए जाने वाले साफ छवि नेता है जो जिला अध्यक्ष के रूप में तीन साल अविभाजित कोरिया और डेढ़ साल कोरिया में कार्यकाल गुजार चुके हैं और आज भी सभी भाजपाईयों के लिए एक अच्छे राजनीतिक प्रेरणास्रोत्र माने जाते हैं। भाजपा के संगठनात्मक नजरिए से भी देखा जाए तो काफी कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं जिनका सामाजिक वोट बैंक में पकड़ और स्थानीय आम मतदाताओं में जोरदार पैठ सहित दोनो जिलों में बड़ी लोकप्रियता के पात्र बने हुए हैं ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी इन्हे कोरबा लोकसभा सीट से आगामी 2024 के चुनाव में प्रत्याशी चुनती है तो भाजपा की जीत लगभग सुनिश्चित होगी ।



Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story