Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

CG NEWS : राज्यपाल के अंग्रेजी में अभिभाषण को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति, कहा - किसी को समझ नहीं आ रही, पढ़ा हुआ मान लिया...

rohit banchhor
20 Dec 2023 6:29 AM GMT
CG NEWS : राज्यपाल के अंग्रेजी में अभिभाषण को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति, कहा - किसी को समझ नहीं आ रही, पढ़ा हुआ मान लिया...
x
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाह


CG NEWS : राज्यपाल के अंग्रेजी में अभिभाषण को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति, कहा - किसी को समझ नहीं आ रही, पढ़ा हुआ मान लिया...


छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधायकों ने जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए। सदन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अंग्रेजी में अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की छठवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आप सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पावन मंदिर में नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य के रूप में आपका अभिवादन करता हूं। साथ ही हमारे देश के महान संविधान, संवैधानिक-लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्श परंपराओं के प्रति अपना आदर भाव व्यक्त करता हूं, जिनके कारण आज इस सदन में आपको संबोधित करने का अवसर मिला है।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अंग्रेजी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि किसी को अंग्रेजी समझ नहीं आ रही है। इसलिए भाषण पढ़ा हुआ मान लिया जाए। इसी बीच किसान आत्महत्या और दो लाख के बोनस के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

Next Story