Begin typing your search above and press return to search.
Bihar

Education Department : शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, स्कूल से गायब 20 लाख छात्र-छात्राओं का किया पंजीकरण रद्द, जाने क्या है वजह...

TCP 24 News
23 Oct 2023 12:39 PM GMT
Education Department : शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, स्कूल से गायब 20 लाख छात्र-छात्राओं का किया पंजीकरण रद्द, जाने क्या है वजह...
x
Education Department : शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, स्कूल से गायब 20 लाख छात्र-छात्राओं का किया पंजीकरण रद्द, जाने क्या है वजह...


पटना। Education Department बिहार के पटना जिले में शिक्षा विभाग ने स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल से गायब रहने वाले 20,87,063 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण रद्द कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि संबंधित अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना बच्चों को लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित पाए जाने के बाद विभाग ने ये कड़ा कदम उठाया है। इनमें 2,66,564 छात्र कक्षा 9 से 12 तक के हैं। इस कार्रवाई के बाद इन छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तब तक शामिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कि उनके माता-पिता दोबारा उनकी गलती न दोहराने का हलफनामा दाखिल न कर दें। अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के निर्देश पर प्राधिकरण ने जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

Next Story