Begin typing your search above and press return to search.
Bihar
बिहार में सुबह-सुबह कुछ जिलों में किए गए भूकंप के झटके, जानिए कहाँ है केंद्र...
TCP 24 News
22 Oct 2023 5:02 AM GMT

x
बिहार के पटना, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज सहित नेपाल से सटे कुछ जिलों में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
बिहार के पटना, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज सहित नेपाल से सटे कुछ जिलों में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, भूकंप के झटके रविवार सुबह 7:27 बजे महसूस किए गए. लोग जब घर में चाय पी रहे थे, तभी करीब 3-4 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. तीव्रता कम थी, इसलिए कई लोगों को तो पता भी नहीं चल पाया
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल के काठमांडू के पास भूकंप का केंद्र है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रिकॉर्ड की गई. बिहार में इसका असर नेपाल के सटे तराई इलाकों में ही हल्के झटके लगे हैं
Tagsearthquake in indiaearthquake in delhiearthquake in nepalearthquakeearthquake tremors felt in delhi ncrearthquake felt in delhitop earthquake in the worldearthquake tremors in delhi ncrearthquake tremors in delhiearthquake measuring 3.3 hits sonitpur in assamcurrent news on earthquake in indiaearthquakes in californiabiggest earthquakes in historyearthquake in lahoreearthquake in palghar people injuredearthquake in palghar latest updates

TCP 24 News
Next Story