Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Simple One Company : सिंगल चार्ज में देता है 212 किलोमीटर का रेंज यह स्कूटर, भारत में बना सबकी पसंद...

rohit banchhor
28 Nov 2023 3:43 PM GMT
Simple One Company : सिंगल चार्ज में देता है 212 किलोमीटर का रेंज यह स्कूटर, भारत में बना सबकी पसंद...
x
Simple One Company : सिंगल चार्ज में देता है 212 किलोमीटर का रेंज यह स्कूटर, भारत में बना सबकी पसंद...


Simple One Company : पेट्रोल और डीजल डलवाने की टेंशन से फ्री होना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद लीजिए। आपको इसमें मेंटेनेंस का खर्चा भी बहुत कम करना पड़ेगा। साथ ही में आपको एक स्टाइलिश टू व्हीलर भी मिलेंगे। साथ ही में आपको बता दें की जितना ज्यादा इसमें कीमत लगी होगी, वो कीमत बिना पेट्रोल और डीजल डलवाये तो वसूल हो ही जाए। सिंपल वन कंपनी के द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में इस समय धूम मचा रहा है, क्योंकि ये बहुत ही जल्दी चार्ज होता है और बहुत ही लंबी रेंज देता है। चलिए आपको बताते हैं कि इसमें आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।

स्कूटर का माइलेज-

सिंपल वन स्कूटर का माइलेज जो है वो बहुत ही खास है। एक बार अगर आप इसे चार्ज करते हैं, तो 212 किलोमीटर तक की रेंज देता है। मोटर पावर 8500 का है मोटर टाइप पीएमएस एम है, 1 घंटे की चार्जिंग टाइम में ये चार्ज हो जाता है। फ्रंट ब्रेक डिस्क सिस्टम में दिया गया है रियर ब्रेक डिस्क सिस्टम में दिया गया है, ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जैसा कि आप जानते हैं हम आपको पहले ही बता चूके हैं इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर पर हॉवर बैटरी कैपेसिटी पांच किलोवॉट की है। इसका जो वेट है 134 किलोग्राम है। इसमें आपको अलग-अलग कई सारे कलर भी मिलते हैं। ये एक शानदार स्कूटर है आपके ऑफिस जाने के लिए और आपके शहर में यूज़ करने के लिए काफी कंफर्टेबल है।

Next Story