Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Car Tips : हमेशा नई जैसे चमकेगी आपकी कार, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान...

Bhishma singh parihar
1 Feb 2024 10:06 AM GMT
Car Tips : हमेशा नई जैसे चमकेगी आपकी कार, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान...
x


Car Tips : गाड़ी अगर साफ हो तो उसमे सफर करना और भी मजेदार बनता है. जबकि गंदी गाड़ी में न जानें कितने ही बैक्टीरिया चिपके होते हैं जो जल्दी नजर नहीं आते हैं. कार की साफ-सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार गलत तरीके से कार धोते समय अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो नुकसानदायक साबित होती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कार धोते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

धुलाई के दौरान रखें याद

कार को धोते समय कभी भी कपड़े धोने वाला साबुन और वॉशिंग पाउडर का उपयोग नहीं करना चाहिए और ना ही कभी कपड़े धोने वाले ब्रश का उपयोग करना चाहिए. इससे कार के पेंट पर बुरा असर होता है और कई बार ऐसे निशान भी आ जाते हैं जो देखने में बुरे तो लगते ही हैं साथ ही कभी नहीं जाते. इसलिए कार को धोने वाले स्पेशल लिक्विड वाले फोम से या फिर शैंपू से ही कार को धोना चाहिए और इस दौरान सॉफ्ट ब्रश या कपड़े का उपयोग करना चाहिए.

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story