Vaastu Shaastra : रविवार के दिन क्यों नहीं चढ़ाया जाता तुलसी के पौधे में जल, आइए जाने इसके बारे में...

Vaastu Shaastra : रविवार के दिन क्यों नहीं चढ़ाया जाता तुलसी के पौधे में जल, आइए जाने इसके बारे में...

Update: 2023-11-05 16:23 GMT


Vaastu Shaastra : हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पूज्यनीय है। यह पौधा ही नहीं बल्की साक्षात मां लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है। भगवान विष्णु से वरदान पाने के बाद तुलसी देवी सदैव के लिए पूरे जगत में पूज्यनीय हो गईं और इसी वजह से इनका हिंदू धर्म में इतना विशेष महत्व बताया गया है। हम सभी देवी तुलसी को आमतौर पर सुबह स्नान करने के बाद जल अर्पित करते हैं। लेकिन मुख्य तौर पर आज के दिन यानि रविवार को इन्हें जल नहीं चढ़ाया जाता है। ऐसा क्यों हैं आइये जानते हैं इसके पीछे की एक पौराणिक मान्यता के बारे में।

तुलसी का पौधा धन के लिए बेहद शुभ-

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में इतना पवित्र है कि इसकी पत्तियों के बिना धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ अधूरा है। विशेष रूप से विष्णु जी की पूजा में तो तुलसी दल के बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। यह पौधा साक्षात लक्ष्मी स्वरूप होने के कारण धन वृद्धि के लिए भी बहुत शुभ होता है। जिस घर में तुलसी के पौधे की नित्य विधिपूर्वक पूजा और देख रेख होती है वह परिवार सदा के लिए खुशहाल और धनवान बना रहता है।

रविवार के दिन तुलसी पर जल देना वर्जित-

विशेष तौर पर हम सभी किसी न किसी दिन व्रत रहते हैं, इसी प्रकार देवी तुलसी भी रविवार के दिन भगवान विष्णु जी के लिए व्रत रहती हैं। इस कारण रविवार के दिन तुलसी के पौधे में शास्त्रों के अनुसार जल नहीं दिया जाता है। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि भूल से भी इस दिन आपने तुलसी के पौधे में जल चढ़ा दिया तो अपनी भूल चूक के लिए क्षमा मांग लें।

Tags:    

Similar News