Big News : चुनाव के नाम पर ढाई लाख से कम राशि जब्त नहीं कर सकते अधिकारी: पीके दास...

Big News : चुनाव के नाम पर ढाई लाख से कम राशि जब्त नहीं कर सकते अधिकारी: पीके दास...

Update: 2023-10-30 11:32 GMT


इंदौर। Big News आचार संहिता में कैश जब्ती की हो रही कार्रवाई पर आयकर विभाग (आईटी) के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के चीफ कमिश्नर पीके दास ने कहा कि ढाई लाख से कम की राशि किसी भी हाल में जब्त नहीं की जा सकती है। इसका किसी को अधिकार नहीं है। चुनाव आयोग ने भी केवल चुनाव प्रत्याशी, उनके एजेंट या समर्थक द्वारा ही 50 हजार से अधिक कैश परिवहन करने पर जब्ती के लिए कहा है, आम व्यक्ति से नहीं। सोमवार को उन्होंने सीए भवन में व्यापारियों से कहा कि वर्तमान में हो रही कैश जब्ती की कार्रवाई उचित नहीं है। ऐसी जब्त राशि फरियादी को 24 घंटे में लौटाने का नियम है। इसका पालन नहीं हो रहा तो आयोग को शिकायत की जा यह सकती है। 

Tags:    

Similar News