Smoking free generations : इस देश में वर्ष 2009 के बाद पैदा हुए बच्चें को नहीं मिलेगी सिगरेट, क्या हमारी सरकार कर सकती है स्मोकिंग फ्री पीढ़िया...

Smoking free generations : इस देश में वर्ष 2009 के बाद पैदा हुए बच्चें को नहीं मिलेगी सिगरेट, क्या हमारी सरकार कर सकती है स्मोकिंग फ्री पीढ़िया...

Update: 2023-11-02 16:51 GMT


लंदन। Smoking free generations यह बड़ी बात है कि ब्रिटेन के सरकार ने कुछ नया सोचा और यह कल्पना करने की भी सोची की, क्या ऐसा हो सकता है कि जो आने वाली पीढ़ी स्मोकिंग करना बंद कर दें। स्मोकिंग फ्री पीढ़िया बन जाएं। ऐसा ही ब्रिटेन 14 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को सिगरेट बेचने वालों पर लगात लगाने के लिए नया कानून लाने जा रहा है। सरकार का यह प्रयास ध्रुमपान मुक्त पीढ़ी बनाना है। इस नए नियम के अनुसार 1 जनवरी 2009 और उसके बाद पैदा होने वालों को सिगरेट बेचना अपराध हो जाएगा। नियम के तहत हर वर्ष इस उम्र को एक साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा। क्या ये करने की हिम्मत हमारे देश के सरकारों की हो सकती है। क्या हमारे सरकार ये करने की हिम्मत कर सकते है कि हमारी एक नई पीढ़ी स्मोकिंग नहीं कर पाएंगे, धुम्रपान नहीं कर पाएंगे।

वर्ष 2040 तक ब्रिटेन हो जाएगा धुम्रपान मुक्त-

नए नियम में 2040 तक युवाओं में धुम्रपान को लगभग पूरी तरह से खत्म करने की क्षमता है। इस बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि कोई नहीं चाहता है कि उसका बच्चा सिगरेट पीना शुरू करे। यह एक जानलेवा आदत है। 

Tags:    

Similar News