Side effects of turmeric : जरूरत से ज्यादा हल्दी सेवन करने पर हो सकता है नुकसान, आइए जाने इसके साइड इफेक्ट्स...

Side effects of turmeric : जरूरत से ज्यादा हल्दी सेवन करने पर हो सकता है नुकसान, आइए जाने इसके साइड इफेक्ट्स...

Update: 2023-12-04 15:40 GMT


Side effects of turmeric : हर घर में उपयोग की जाने वाली हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। हल्दी कई बीमारियों को दूर करने में भी मददगार होती है। यह शरीर के ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को भी दूर करती है। हल्दी के उपयोग से गठिया जैसी परेशानियों को कम किया जा सकता है। खाने के साथ-साथ हल्दी वाला दूध पीने के भी कई फायदे हैं। हल्दी में प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, जिंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा हल्दी का इस्तेमाल नुकसानदायक होता है। आइए जानें हल्दी के साइड इफेक्ट्स।

किडनी स्टोन का खतरा-

किडनी स्टोन के मरीजों को हल्दी का इस्तेमाल काफी कम करना चाहिए। क्योंकि हल्दी में मौजूद ऑक्सालेट गुर्दे की पथरी के विकास के खतरे को बढ़ा सकता है। पथरी के मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

दस्त की समस्या में-

हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है। अगर आप ज्यादा मात्रा में हल्दी का सेवन करते हैं, तो आपको मतली और दस्त की समस्या हो सकती है।

हल्दी से एलर्जी-

कुछ लोगों को हल्दी के सेवन से एलर्जी हो सकती है। हल्दी में मौजूद कुछ यौगिकों से एलर्जी हो सकती है। यदि आप हल्दी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं, तो इससे चकत्ते, दाने, खुजली आदि की समस्या हो सकती है।

पेट की परेशानियां-

दरअसल, हल्दी का ज्यादा सेवन पेट के लिए नुकसानदायक माना जाता है। अगर आप अपने खाने में जरूरत से ज्यादा हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे पेट दर्द और ऐंठन की समस्या बढ़ सकती है। 

Tags:    

Similar News