Raipur News : चुनाव समिति की बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ नेता हुए दिल्ली रवाना...

Raipur News : चुनाव समिति की बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ नेता हुए दिल्ली रवाना...

Update: 2023-10-08 15:34 GMT


रायपुर। Raipur News राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही थी, यह बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके पहले आज बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों पर एक-एक कर चर्चा हुई। बैठक में हर विधानसभा से सिंगल नाम तय करने को लेकर चर्चा हुई है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1711016036663988667?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1711016036663988667|twgr^3b7828207c92280d4c55f42d017d78fe4098f3b5|twcon^s1_c10&ref_url=https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/bhupesh-baghel-gave-a-big-statement-said-all-psc-examinations-remained-controversial-during-bjp-rule-2891786

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुई। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम पर चर्चा की कई। कहा जा रहा है कि अब तक लगभग 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। बाकी बचे 25 सीटों पर मीटिंग में चर्चा हुई हैं दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हर स्तर पर दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई है, अब स्क्रीनिंग कमेटी व सीईसी में निर्णय होगा। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा की वायरल सूची को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा की सूची को जानबूझ कर लीक कराया गया है, नहीं तो मीडिया हाउस में ईडी आ जाती। वहीं बिरनपुर मामले में 8 लोग बरी हुए है, इस मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि बिरनपुर मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत है, जो आरोप लगे उसी आधार पर जांच हुई है। साक्ष्य नहीं मिला जिस पर कोर्ट का फैसला आया है।

Tags:    

Similar News