Traffic Rules : अगर आप भी रॉग साइड पर चला रहे वाहन तो हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है इतने का चालान...

Traffic Rules : अगर आप भी रॉग साइड पर चला रहे वाहन तो हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है इतने का चालान...

Update: 2023-12-14 13:26 GMT


रायपुर। Traffic Rules राजधानी रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस लगातार मुहीम चला रही है। वहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मैनुअल एवं ई-चालान के माध्यम से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2023 के जनवरी माह से नवम्बर माह तक कुल 94862 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 47 लाख 49600 रूपए का समन शुल्क वसूला है।

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस लगातार रेड सिग्नल जंप, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार, रॉग साइड, नो पार्किंग व वाहन चलाते हुए मोबाइल में बात करने ना करने को लेकर समझाइश देती रही है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है।

ये नियम तोड़ने पर इतना रूपए का होगा जुर्माना-

रेड सिग्नल जंप- 2000

रॉग साइड पर चलना- 2000

तेज रफ्तार वाहन- 1000

दोपहिया वाहन में तीन सवारी- 500

बिना हेलमेट- 500

वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग- 500

नो पार्किंग में-300 से 800

Tags:    

Similar News