Elephant attacks : हाथी के हमले से ग्रामीण की गई जान, जड़ीबूटी की खोज में गया था जंगल, दो लोगों ने भागकर बचाई जान...

Elephant attacks : हाथी के हमले से ग्रामीण की गई जान, जड़ीबूटी की खोज में गया था जंगल, दो लोगों ने भागकर बचाई जान...

Update: 2023-10-09 13:07 GMT


बलौदाबाजार। Elephant attacks जिले के अर्जुनी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महकोनी बीट में झुंड से बिछड़े एक दंतैल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। हाथी के हमले में ग्रामीण का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया तथा उसका एक पैर शरीर से कटकर अलग हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मृतक बिलाईगढ़ क्षेत्र के सिंधीटार का रहने वाला था। मृतक का नाम गरीबा बंजारे 50 वर्ष है। मृतक अपने बहनोई अकलतरा जिला जांजगीर निवासी राजेंद्र आजाद व एक अन्य साथी के साथ भेलवा, वन परिक्षेत्र अर्जुनी के ग्राम पंचायत दलदली महकोनी बीट में जड़ी बूटी की तलाश में गए थे। तीनों ने रात को गिधौरी पठार के कक्ष क्रमांक 369 के पास भोजन बनाया और खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 1.30 बजे झुंड से बिछड़ा एक दंतैल हाथी वहां पहुंचा और गहरी नींद में सो रहे तीनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में राजेंद्र व एक अन्य ग्रामीण किसी तरह से बच गए, लेकिन गरीबा बंजारे हाथी से बच नहीं सका। हाथी ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जंगल से जान बचाकर भागे दोनों ने गांव आकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुबह पुलिस, वन विभाग की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे जहां गरीबा बंजारे का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News