CG Corona update : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट..

CG Corona update : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट..

Update: 2023-12-31 10:35 GMT


रायपुर। CG Corona update छत्तीसगढ़ में कोरोना केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश में इस समय कोरोना के 66 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा रायगढ़ में 22 एक्टिव मरीज हैं। इससे पहले गुरुवार को ही दुर्ग में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी। ऐसे हालातों को देखते हुए पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

शनिवार को प्रदेश में कुल 4000 मरीजों का टेस्ट हुआ, जिसमें 31 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। प्रदेश में रायगढ़ से 14, रायपुर से 10, बलौदाबाजार से 2, बालोद, धमतरी, जांजगीर सूरजपुर एवं बस्तर से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए। बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। छत्तीसगढ़ में अभी सबसे ज्यादा रायगढ़ में 22 एक्टिव मरीज हैं। जिसके बाद रायपुर में 15 और दुर्ग में कोरोना के 12 मरीज हैं। बस्तर में 6, बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा और सूरजपुर में 2-2 मरीज हैं। राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कोरिया और सुकमा में 1 कोरोना मरीज हैं। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.78 प्रतिशत हो गई हैं। 

Tags:    

Similar News