CG Assembly Elections 2023 : वर्ष 2018 के मुकाबले इस बार बढ़ा 1.53% मतदान, सबसे ज्यादा बस्तर में पड़े वोट, निर्वाचन आयोग ने किया फाइनल लिस्ट जारी, देखें सूची...

CG Assembly Elections 2023 : वर्ष 2018 के मुकाबले इस बार बढ़ा 1.53% मतदान, सबसे ज्यादा बस्तर में पड़े वोट, निर्वाचन आयोग ने किया फाइनल लिस्ट जारी, देखें सूची...

Update: 2023-11-08 16:45 GMT


रायपुर। CG Assembly Elections 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा के 20 सीटों पर मंगलवार को हुए प्रथम चरण के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान के (अनंतिम) आंकड़े जारी कर दिए हैं। प्रथम चरण में कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज प्रेसवार्ता में प्रथम चरण के मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से 62 कंट्रोल यूनिट और 123 वीवीपेट बदले गए। केशकाल दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैलेट बॉक्स जमा कर घर लौटते वक्त मतदान कर्मी हादसे का शिकार हुए। वहीं चुनाव के दौरान कुल 3 स्थानों पर नक्सल वारदात हुई। उसके बाद भी मतदान सफलता पूर्वक हुआ है।

दिल्ली व रायपुर से अफसरों ने की निगरानी-

पहले चरण की 20 सीटों में से 40 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों में पहली बार मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया। अबूझमाड़ सहित बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कोंटा जैसे धुर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र सहित कुल 2,431 केंद्रों में हो रहे मतदान को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली, रायपुर के निर्वाचन कार्यालय में अधिकारियों ने स्क्रीन पर देखा।

बनाए गए थे 127 नए मतदान केंद्र-

पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर संभाग में इस बार 127 नए मतदान केंद्र बनाए गए थे, उन्हें 15-20 किमी. दूर चलकर नहीं जाना पड़ा। बस्तर जिले के कलेपाल और चांदामेटा में पहली बार मतदान हुआ। यहां पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां गांव में ही मतदान केंद्र बनने पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की।

विधानसभावार मतदान प्रतिशत के आंकड़े-

पंडरिया-75.27 प्रतिशत, कवर्धा-81.24, खैरागढ़-82.67, डोंगरगढ़-81.93, राजनांदगांव-79.12, डोगरगांव-84.1, खुज्जी-82.43, मोहला-मानपुर-79.38, अंतागढ़-79.79, भानुप्रतापपुर-81, कांकेर-81.14, केशकाल-81.89, कोण्डगांव-82.37, नारायणपुर-75.06, बस्तर-84.67, जगदलपुर-78.47, चित्रकोट-81.76, दंतेवाड़ा-69.88, बीजापुर-48.37, कोंटा-63.14 प्रतिशत है। 

Tags:    

Similar News