Gold-Silver Price Today: सोना - चाँदी के भाव में हुई बढ़ोत्तरी, 18 कैरेट सोने की लेटेस्ट दाम जानने के लिए पूरी खबर पढ़े...

Gold-Silver Price Today: सोना - चाँदी के भाव में हुई बढ़ोत्तरी, 18 कैरेट सोने की लेटेस्ट दाम जानने के लिए पूरी खबर पढ़े...

Update: 2023-10-11 08:34 GMT

Gold-Silver Price Today: आज बुधवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने के भाव (Gold Rate) में तेजी आई है, सोने के दाम में फिर से तेजी का दौर देखने को मिल रहा है , अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो इसके ताजा रेट जरूर जान लिजिए. देखिए क्या है सोना चांदी का ताजा भाव स्थिर डॉलर इंडेक्स के बीच अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में बुधवार को सोने का कारोबार सीमित दायरे में रहा है, लेकिन एमसीएक्स पर लगातार तीसरे सत्र में गोल्ड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई. विश्लेषकों ने कीमतों में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 72,500 रुपये है.

अडानी समूह 10 गीगावॉट कैपेसिटी वाला सोलर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगा, 13 हजार लोगों को नौकरी का अवसर मिलेगा फ्यूचर्स मार्केट में गोल्ड और सिल्वर का भाव

Gold-Silver Price Today: एमसीएक्स दिसंबर सोना वायदा बुधवार को 22 रुपये या 0.04% की बढ़त के साथ 57,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 117 रुपये या 0.17% की बढ़त के साथ 69,035 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. एमसीएक्स गोल्ड में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त रही. वहीं, छह शीर्ष ग्लोबल करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स (DXY) 0.07 डॉलर या 0.07% की गिरावट के साथ 105.76 के करीब रहा था. ग्लोबल मार्केट में सोना चांदी का भाव

कॉमेक्स पर सोना वायदा बुधवार को 1.10 डॉलर या 0.06% की गिरावट के साथ 1,874.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.570 डॉलर या 1.260% की बढ़त के साथ 22.010 डॉलर पर थी. गोल्ड प्राइस और मजबूत होने का अनुमान एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने ईटीमार्केट्स को बताया कि मौजूदा इजराइल-हमास संकट ने पीली धातु को समर्थन दिया है और निवेशकों, फंड हाउसों और वैश्विक केंद्रीय बैंकों के बीच इसकी सुरक्षित निवेश अपील बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि डीएक्सवाई भी ओवरबॉट जोन से नीचे आ गया है और सोने की कीमत के लिए समर्थन का संकेत दे रहा है. वहीं, आनंद राठी की वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक नेहा कुरेशी ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के बाद सोना मजबूत हुआ है. जब ट्रेजरी यील्ड कम होती है तो यह आमतौर पर सोने के लिए अच्छा होता है.

गोल्ड और सिल्वर प्राइस में मंथली बदलाव अनुज गुप्ता ने कहा कि मासिक आधार पर सोना वायदा 0.05% या 29 रुपये बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 4.75% या 2,612 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां तक चांदी वायदा की बात है तो अक्टूबर में गिरावट 1.34% या 939 रुपये की रही है, जबकि इस साल 0.71% या 495 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

Tags:    

Similar News