सर्दी के मौसम में एड़ियों का फटना है आम बात, इन घरेलु नुस्खों को एक बार ट्राई जरूर करें.....

ठण्ड के मौसम में स्किन हो जाती है ड्राई और इन्हीं समस्याओं में एक आम समस्या है एड़ियाें का फटना, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं

By :  yuvraj
Update: 2023-11-21 07:37 GMT

Health Tips: ठण्ड के मौसम में स्किन हो जाती है ड्राई और इन्हीं समस्याओं में एक आम समस्या है एड़ियाें का फटना, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. कई लोग फटी एड़ियों के लिए महंगी से महंगी क्रीम का प्रयोग करते हैं, लेकिन इसका परिणाम कुछ खास नहीं मिलता है, जिसके कारण वो परेशान रहते हैं. आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेके आये हैं, जिसके प्रयोग से आपकी फटी एड़ियां एकदम मुलायम हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के जिससे आपकी ये समस्या खत्म हो जाएं

एड़ियां क्यों फटती है? फटी एड़ियों की समस्या कई कारणों से हो सकती हैं। जैसे कि पैरों में नमी की कमी, ज्यादा गर्म पानी से नहाना, सूखे पैरों की देखभाल न करना सहित कई और अन्य कारण भी हो सकते है।

इन चीजों का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल



 

फटी एड़ियों के लिए एलोवेरा जेल सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। इससे डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाना आसान हो जाता है। इसके लिए आपको एलोवेरा और चीनी को मिलाकर इसका स्क्रब बनाकर प्रयोग करना होगा सकते हैं।

नीम



 

नीम और हल्दी की कॉम्बिनेशन है बहुत ही ज्यादा फायदे मंद, इससे आपकी स्कैन स्मूथ हो जाती है एक बार ट्राई करके जरूर देखे

नारियल तेल



 

नारियल का तेल जैसे की बाल के लिए और बहुत से चीज़ के लिए होती है फायदेमंद, रात में पैर में लगा सोये आपके पैर के स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी थकान काम भी होगी

केले



 

फटी एड़ियों पे केला लगाने से आपकी पेअर के ड्राई पड़ी स्किन स्मूद हो सकती है, 15 मिनट तक केला को अपने पेअर में लगा के रखे , उसके बाद देखे आपके पैर हो जाएगी बिल्किल स्मूद

सेंधा नमक



 

सेंधा नमक आपकी फटी एड़ियों के लिए बहुत ही फायदेमंद चीज हैं। इसके प्रयोग के लिए आपको गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर अपने पैरो को पानी में कुछ देर डुबोकर रखना होगा । इससे आपकी एड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा

Tags:    

Similar News