किसानों ने खोला मोर्चा, 16 फ़रवरी को भारत बंद का ऐलान... जानिए सबकुछ...

Update: 2024-02-15 12:18 GMT

Bharat band : देशभर के आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. आंदोलन के चलते हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर संग्राम मचा हुआ है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा और कई मजदूर यूनियनों ने 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (Bharat band) का आह्वान किया है. इसका राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया है. किसानों ने यह फैसला MSP पर गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किया है.

भारत बंद का कब तक रहेगा असर, क्या बंद और क्या रहेगा खुला

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि यह भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा के तहत काम, निजी दफ्तर, गांवों की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को भी बंद रखा जाएगा. हालांकि इस ग्रामीण भारत बंद से एंबुलेंस के संचालन, अखबार वितरण, शादी, मेडिकल दुकानें और परीक्षा देने जा रहे छात्र प्रभावित नहीं होंगे. उन्हें रोका नहीं जाएगा

Similar News