BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, देखे किसको मिली है इस बार सीट, जानने के लिए पूरी खबर पढ़े.....

BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, देखे किसको मिली है इस बार सीट, जानने के लिए पूरी खबर पढ़े.....

Update: 2023-10-18 06:37 GMT

BJP Announced 3rd List: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानें हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से जगदीश शेट्टार की जगह किसे उतारा

BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, देखे किसको मिली है इस बार सीट, जानने के लिए पूरी खबर पढ़े

कर्नाटक इलेक्शन 2023: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानें हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से जगदीश शेट्टार की जगह किसे उतारा मनीष सिसोदिया को राहत नहीं: आबकारी केस में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाई गई



 


टीचर्स रिक्रूटमेंट केस जांच में सुप्रीम कोर्ट की राहत के बाद अभिषेक बनर्जी को फिर समन: सीबीआई ने कैटल स्मगलिंग केस में पूछताछ के लिए भेजा नोटिस सार पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की जगह पर भारतीय जनता पार्टी ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से महेश तेंगिनाकाई को मैदान में उतारा है।

BJP 3rd list announced: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में दस सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की जगह पर भारतीय जनता पार्टी ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से महेश तेंगिनाकाई को मैदान में उतारा है। दस प्रत्याशियों की लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। जानिए तीसरी लिस्ट में किसको मिली जगह? नागथम सुरक्षित- संजीव आईहोल सेडम- राजकुमार पाटिल कोप्पल-मंजूला अमरेश रोन-कलाकप्पा बंदी

हुबली-धारवाड़ सेंट्रल-महेश तेंगिनाकाई हगरीबोम्मानाहल्ली सुरक्षित-बी.रमन्ना हेब्बल-कट्टा जगदीश

गोविंदराज नगर-उमेश शेट्टी महादेवापुरा सुरक्षित-मंजूला अरविंद लिंबावली कृष्णराजा- श्रीवत्सा

पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री बोम्मई, येदियुरप्पा के बेटे सहित कई मंत्रियों के नाम

कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 11 अप्रैल को जारी की थी। पहली सूची में 189 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शिगगांव से तो पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र अपने पिता की सीट शिकारीपुरा से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई थी। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में कई विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था। 52 नए उम्मीदवारों को कैंडिडेट बनाए जाने के बाद कई सीटों पर बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ा। एक दर्जन से अधिक दिग्गज नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ताल ठोकने का ऐलान करते हुए दूसरे दलों का दामन थाम लिया। हालांकि, बीजेपी ने भी पहली सूची में कांग्रेस व जेडीएस से आए विधायकों व नेताओं को टिकट दिया गया है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि 189 लोगों की पहली लिस्ट में 52 नए उम्मीदवार हैं, 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार हैं और 30 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार हैं। नौ उम्मीदवार डॉक्टर, पांच वकील और दो सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं। पहली सूची में आठ महिलाएं हैं। 

Tags:    

Similar News