Bihar Crime : दिनदहाड़े फायनेंस बैंक से करोड़ों की लूट, हथियार के नोंक पर 6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम...

Bihar Crime : दिनदहाड़े फायनेंस बैंक से करोड़ों की लूट, हथियार के नोंक पर 6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम...

Update: 2023-12-18 14:15 GMT


शेखपुरा। Bihar Crime बिहार के शेखपुरा जिले में दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने बरबीघा बाजार में स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक से 2 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले गोल्ड लोन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 5 किलोग्राम सोना और कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि बरबीघा बाजार में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आशीर्वाद गोल्ड लोन लिमिटेड बैंक से लुटेरों ने सोमवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर 2 करोड़ का सोना और 2 लाख रुपये नकद लूट लिए। सूचना पर पहुंची बरबीघा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि 6 की संख्या में बैंक लुटेरे आए और गोल्ड लोन लेने के बारे में जानकारी ली। थोड़ी देर बाद बैंक में काम कर रहे तीनों कर्मचारियों को उन्होंने गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके बाद कर्मियों के साथ बेहरमी से मारपीट की और हथियार के बल पर तिजोरी को खुलवाकर 5 किलो सोना और नगद लूटकर सभी बदमाश भाग निकले। उन्होंने बताया कि बैंक में रखा सारा सोना ग्राहकों का था। गोल्ड को अलग-अलग 228 पैकेटों में रखा गया था। इसमें से लुटेरे 224 पैकेट सोना लूटकर ले गए। शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News