Begin typing your search above and press return to search.
Accident

Big Accident : बच्चों से भरी स्कूल वैन और बस की हुई भिड़ंत, चार बच्चों की गई जान, कई घायल...

TCP 24 News
30 Oct 2023 9:36 AM GMT
Big Accident : बच्चों से भरी स्कूल वैन और बस की हुई भिड़ंत, चार बच्चों की गई जान, कई घायल...
x
Big Accident : बच्चों से भरी स्कूल वैन और बस की हुई भिड़ंत, चार बच्चों की गई जान, कई घायल...


बदायूं। Big Accident जिले के उसावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर म्याऊ रोड पर स्थित ग्राम नवीगंज के पास सोमवार की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस और स्कूल वैन की जबरस्‍त टक्‍कर में ड्राइवर और चार बच्‍चों की मौत हो गई। जबकि 15 बच्‍चे घायल हो गए हैं। वैन गांव के एसआरपी इंग्लिश मीडियम स्‍कूल की बताई जा रही है। जबकि बस अलापुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की है। हादसे के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिले के आला अधिकारी भी घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायल बच्‍चों को आनन-फानन में म्‍याऊं के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्‍हें जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे में मारे गए बच्‍चों के घर कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के परिवारीजन और आसपास के गांवों से जुटी भीड़ गुस्‍से में है। लोगों के गुस्‍से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना स्थल पर भारी भीड़ को संभालने के लिए दातागंज और उसावां पुलिस को लगाया गया है।

सीएचसी पर पहुंचे घायल बच्चों के नाम-

1-कौशल, 12 वर्ष

2-पारुल, 08 वर्ष

3-रूद्रप्रताप 05 वर्ष

4-परी पुत्री भूपेश कश्यप निवासी गूरा बरेला

5-अरुण कुमार 12 वर्ष, निवासी लभारी

6-आयुष पुत्र महेश गुप्‍ता, उम्र 7 वर्ष, निवासी लभारी

7-प्रांशी पुत्री मदन पाल ग्‍योती उम्र 06 वर्ष

8-इंद्रजीत पुत्र जगपाल ग्‍योति उम्र 08 वर्ष

9-भाग्यश्री पुत्री जगपाल ग्‍योति उम्र 10 वर्ष निवासी लभारी

10-सर्वज्ञ शर्मा पुत्र रोहित शर्मा, उम्र 04 वर्ष निवासी गूरा बरेला

मृतकों के नाम-

खुशी पुत्री प्रदीप, उम्र 6 वर्ष, निवासी अमौरा

हर्षित पुत्र आमेंद्र कुमार, उम्र 6 वर्ष, निवासी लभारी

प्रदीप पुत्र मदन पाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी ग्‍यौतिया

कौशल्‍या पुत्री हरवंश, उम्र 10 वर्ष, निवासी नवीगंज

ओमेंद्र कुमार (ड्राइवर) पुत्र रविन्‍द्र कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी लभारी

Next Story