- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- Raipur News : नेशनल...
Raipur News : नेशनल थाईबाक्सिंग चौम्पियनशिप-2023, राजधानी के छात्र तुषार श्रीवास ने हैदराबाद में जीता सोना...

रायपुर। Raipur News नेशनल थाईबाक्सिंग चौम्पियनशिप हैदराबाद तेलंगाना 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की 20 सदस्यों की टीम ने भाग लिया था। जिसमें शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 6 बच्चों ने 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 2 कांस्य पदक हासिल किया। इसमें तुषार श्रीवास और अनंत बहार ने स्वर्ण पदक जीतकर नगर का नाम रौशन किया …
रायपुर। Raipur News नेशनल थाईबाक्सिंग चौम्पियनशिप हैदराबाद तेलंगाना 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की 20 सदस्यों की टीम ने भाग लिया था। जिसमें शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 6 बच्चों ने 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 2 कांस्य पदक हासिल किया। इसमें तुषार श्रीवास और अनंत बहार ने स्वर्ण पदक जीतकर नगर का नाम रौशन किया है।
Read More : Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रैफिक में फंसे एंबुलेंस को रास्ता देने मंच से हो गए खड़े, लोगों ने की जमकर तारीफ…
थाईबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की रायपुर के खिलाडिय़ों के साथ शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 6 खिलाडिय़ों के साथ राष्ट्रीय रेफरी राजेश कुमार, कोच सत्येन्द्र पटेल, महिला कोच कृतिका के साथ बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह आयोजन बॉक्सिंग हॉल एल.बी. स्टेडियम हैदराबाद में आयोजन हुआ, जिसमे 20 राज्य से लगभग 500 खिलाड़ी शामिल हुए।
Read More : Raipur News : कार के ऊपर बैठकर युवक कर रहा था मस्ती, वीडियो हुआ वायरल, आईजी ने दिए कार को सीज करने के निर्देश…
नेशनल थाईबॉक्सिंग चौंपियनशिप में राजधानी रायपुर के तुषार श्रीवास और अनंत अहार ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसी तरह कुणाल साहू और उदय चंद्रा रजत पदक, नमन जैन और अंश हरिनखेड़े ने कांस्य पदक हासिल किया है। तुषार श्रीवास तथा अनंत के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार सहित परिजनों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।