Begin typing your search above and press return to search.
Accident

CG Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर पेड़ से जा टकराई, एक की गई जान...

Rohit Banchhor
25 Sep 2023 4:56 PM GMT
CG Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर पेड़ से जा टकराई, एक की गई जान...
x

सूरजपुर। CG Accident जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे क्रमांक-43 स्थित सिलफिली में सोमवार के दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर तक ले गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार …

CG Accident

सूरजपुर। CG Accident जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे क्रमांक-43 स्थित सिलफिली में सोमवार के दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर तक ले गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।

Read More : CG Accident : दो ट्रकों में हुई आमने-सामने भिड़ंत, चालक की गई जान, दो घायल…

बता दें कि ग्राम शिवसागरपुर निवासी 35 वर्षीय मुन्ना राम सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे गांव के ही उजित राम के साथ सिलफिली मार्केट में सामान लेने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे 8577 में जा रहा था। दोनों एनएच-43 पर सिलफिली स्थित आकाशवाणी केंद्र के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से बिश्रामपुर की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यू 8200 के चालक अंजनी कुमार सिंघल निवासी गांधीनगर अंबिकापुर ने उन्हें टक्कर मार दी।

Read More : CG Accident : बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रेलर ने मारी ठोकर, एक की गई जान, दो घायल…

इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार मुन्ना राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उजित राम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर एएसआई वरुण तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व घायल को अस्पताल भेजा।

Next Story