Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Naxalite encounter : मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर, पुलिस ने ध्वस्त किया कैंप, भारी मात्रा में बम-नक्सल सामग्री बरामद...

Rohit Banchhor
20 Sep 2023 2:35 PM GMT
Naxalite encounter
x

दंतेवाड़ा। Naxalite encounter जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के नहाडी और छोटे हिड़मा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर महिला नक्सली मारी गई। इनमें एक मलंगेर एरिया कमेटी की सदस्य लकखे है, जिस पर 5 लाख का इनाम था। वहीं दूसरी मारी गई महिला माओवादी पर दो लाख का इनाम घोषित है। सर्च …

Naxalite encounter

दंतेवाड़ा। Naxalite encounter जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के नहाडी और छोटे हिड़मा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर महिला नक्सली मारी गई। इनमें एक मलंगेर एरिया कमेटी की सदस्य लकखे है, जिस पर 5 लाख का इनाम था। वहीं दूसरी मारी गई महिला माओवादी पर दो लाख का इनाम घोषित है। सर्च के दौरान इंसास और 12 बोर की बंदूक भी बरामद किया गया है।

Read More : Naxalite Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री जब्त…

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटे हिड़मा के जंगलों में माओवादी नेता कैंप को संचालित कर रहे हैं। साथ ही नए लाल लड़ाकों को यहां ट्रनिंग दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल दो टीमों का गठन किया। डीआरजी और महिला बस्तर फाईटर टीम को रात में ही रवाना किया गया। इनको बैकअप देने के लिए अरनपुर कैंप से भी जवानों को रवाना किया। पूरी रात जंगल में सर्च ऑपरेशन चला। पुलिस टीम जैसे ही माओवादी कैंप के पास पहुंची, इस बात की भनक माओवादियों को लग गई। माओवादियों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

अपने बड़े नक्सली नेताओं को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स ने भी माओवादी कैंप को घेरा था। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग चली। इस मुठभेड़ में दो महिला माओवादी मारी गई, लेकिन वहीं दरभा डिवीजन का थिंक टैंक माने जाने वाला चैतू और टेक्रिकल टीम का इंचार्ज जगदीश के साथ देवा और प्लाटून नंबर 30 का कमांडर जयलाल भागने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस ने कैंप को ध्वस्त कर दिया है और नक्सल समाग्री को भी जब्त किया है।

Read More : Naxalite encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक महिला माओवादी ढेर, मौके से राइफल जब्त…

नक्सल सामग्री के साथ कैमरा, ग्रेनेट और टिफिन बम बरामद-
मुठभेड़ के बाद कैंप से भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। एक हाईटेक कैमरा के साथ नाट्य मंडली का सामान और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। इंसास के 30 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके अलावा हैंड ग्रेनेट और टिफिन बम भी जब्त किया गया है। आधा दर्जन से अधिक नक्सली पिठ्ठू भी जब्त हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बड़े माओवादियों की उपस्थिति थी।

Next Story