Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG CM NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज BPO सेंटर की देंगे सौगात, कई युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें CM का शेड्यूल

Rohit Banchhor
19 Sep 2023 3:54 AM GMT
CG News
x

CG CM NEWS  रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानि 19 सितंबर को नगर निगम भिलाई 68 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम बघेल इन कार्यों में 25 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 24 लाख रूपए …

CG News

CG CM NEWS रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानि 19 सितंबर को नगर निगम भिलाई 68 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम बघेल इन कार्यों में 25 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत के 29 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 7 करोड़ रूपए की लागत से जोन-04 शिवाजी नगर खुर्सीपार अंतर्गत निर्मित भिलाई बीपीओ सेन्टर, लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपए की लागत से भिलाई खुर्सीपार में इंडोर (मिनी) स्टेडियम भवन, 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से नेहरू नगर में निर्मित पंडित जवाहर लाल नेहरू प्लेनेटोरियम शामिल है। इंडोरस्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, 2 नग वुडन फ्लोरिंग, टेबल टेनिस के 3 कोर्ट, कैरम रूम, 3 शतरंज बोर्ड और एक हाल बनाए गए हैं।

इसी प्रकार सीएम बघेल 01 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत से भिलाई नगर निगम के जोन-05 सेक्टर-06 के वार्ड क्रमांक-57, 62, 64 एवं 66 में निर्मित स्मार्ट सड़क, अतिरिक्त कक्ष, उद्यान विकास, सेन्ट्रल एवेन्यु, पाथवे एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 01 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से जोन-05 के वार्ड-70 हुडको में निर्मित वाचनालय, डामरीकरण एवं नवीनीकरण, पेवर ब्लॉक एवं बोर खनन, बैडमिंटन कोर्ट, आंगनबाड़ी भवन, 01 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से जोन-04 शिवाजी नगर वार्ड-46 एवं 50 में नवीन कॉलेज ग्राउण्ड में प्रकाश व्यवस्था, दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार, बाबा बालक नाथ तालाब का सौन्दर्यींकरण कार्य, शिवाजी नगर वार्ड-45 में बीएसपी कन्या शाला के पीछे मैदान में प्रकाश व्यवस्था, डिजिटल कम्प्यूटर लाईब्रेरी, उदयमंडल में भवन निर्माण एवं जिम में सामग्री प्रदाय सहित विभिन्न जोन के वार्डों में मार्ग सीमेंटीकरण, नाली निर्माण, सिवरेज लाईन, मार्ग डामरीकरण, मार्ग उन्नयन, पुलिया निर्माण, तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

Next Story