Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

शहादत को सलाम: शहीद मेजर आशीष का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा जनसैलाब, हाथ जोड़े रहीं मां-बहन करती रही सैल्यूट

Sharda Kachhi
15 Sep 2023 7:30 AM GMT
शहादत को सलाम: शहीद मेजर आशीष का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा जनसैलाब, हाथ जोड़े रहीं मां-बहन करती रही सैल्यूट
x

पानीपत : कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को ह्रदयविदारक घटना हुई. इस दिन आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर आशीष धौंचक (36) शहीद हो गए. शहीद मेजर आशीष धौंचक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिंझौल में हुआ। उन्हें चचेरे भाई मेजर विकास ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सिख रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें गन …

पानीपत : कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को ह्रदयविदारक घटना हुई. इस दिन आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर आशीष धौंचक (36) शहीद हो गए. शहीद मेजर आशीष धौंचक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिंझौल में हुआ। उन्हें चचेरे भाई मेजर विकास ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सिख रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें गन सैल्यूट दिया।

शहीद मेजर की अंतिम यात्रा पानीपत TDI सिटी से 14 किमी दूर उनके गांव बिंझौल पहुंची। यात्रा के साथ एक किलोमीटर लंबे काफिले में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने आशीष की पार्थिव देह पर फूल बरसाकर उन्हें विदा किया।

अंतिम यात्रा के साथ शहीद मेजर आशीष की बहनें और मां भी बिंझौल आईं। मां पूरे रास्ते हाथ जोड़े रहीं, जबकि बहन भाई को सैल्यूट करती रही। जब भास्कर ने उनसे बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा- "मेरा भाई हमारा और देश का गर्व है।"

जिस घर का सपना देखा था, पहले वहीं लायी गई आशीष की पार्थिव देह
शहीद मेजर आशीष के पार्थिव शरीर को शुक्रवार (15 सितबंर) की सुबह पानीपत के TDI सिटी स्थित उनके नए मकान में लाया गया। जिसे आशीष दो साल से बनवा रहे थे। अक्टूबर में अपने जन्मदिन पर जागरण के साथ गृह प्रवेश करना था। आज उसी मकान में उसके पार्थिव शरीर को लाया गया। आशीष के पिता लालचंद NFL से रिटायरमेंट के बाद सेक्टर-7 में किराए के मकान में रहते हैं।

Next Story