Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की हुई दर्दनाक मौत, 5 घायल...

Rohit Banchhor
14 Sep 2023 2:49 PM GMT
CG News
x

बलौदाबाजार। CG News जिले के कसडोल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कसौंदी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी …

CG News

बलौदाबाजार। CG News जिले के कसडोल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कसौंदी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर चुका है।

Read More : CG News : जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई…

इसी बीच कसडोल विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम कसौंदी में पानी से बचने को लिए पेड़ के नीचे खड़े लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर सोना खान पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वही 5 लोगों का इलाज जारी है। कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी दीपक झा ने घटना के बाद लोगों से अपील की है कि, पेड़ों के नीचे न रुकें। बारिश में सावधानी बरतें, वहीं कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों को घायलों के बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं।

Next Story