Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Breaking News : रेप और छेड़खानी के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, जीएडी ने किया आदेश जारी...

Rohit Banchhor
11 Sep 2023 9:32 AM GMT
CG TRANSFER :
x

CG TRANSFER :

रायपुर। Breaking News राजधानी रायपुर के मंत्रालय से बड़ी खबर प्रकाश में आई है। रेप और छेड़खानी के आरोपियों को अब सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री की 15 अगस्त की घोषणा के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिये हैं। सभी विभागों को एचओडी, कमिश्नर, कलेक्टर को जारी निर्देश में जीएडी ने …

CG TRANSFER :

रायपुर। Breaking News राजधानी रायपुर के मंत्रालय से बड़ी खबर प्रकाश में आई है। रेप और छेड़खानी के आरोपियों को अब सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री की 15 अगस्त की घोषणा के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिये हैं। सभी विभागों को एचओडी, कमिश्नर, कलेक्टर को जारी निर्देश में जीएडी ने निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Read More : Breaking News : बारिश के कारण भारत पकिस्तान का मैच हुआ रद्द, सोमवार को फिर भिड़ेगी दोनों टीमें…

जीएडी के निर्देश के अनुसार ऐसे आरोपी जिनके खिलाफ 354, 376, 376 क, 376 ख, 378 ग, 376 घ, 509, 493, 496 और 498 के अलावा पास्को के तहत मामला दर्ज हो, उन्हे शासकीय सेवाओं एवं पदों पर नियुक्ति के लिए प्रकरण के अंतिम निर्णय तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की सिविल सेवा नियम 1961 के नियम 6 के उप नियम 4 में पहले से भी प्रावधान है कि “कोई भी उम्मीदार जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी भी अपराध का दोषी ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। लेकिन जहां तक किसी उम्मीदवार के खिलाफ न्यायालय में ऐले मामले लंबित हों, तो उसकी नियुक्ति का मामला आपराधिक मामले का अंतिम विनिश्चय होने तक लंबित रखा जायेगा।

Next Story