Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Morocco earthquake : मोरक्को में प्रकृति ने बरपाया कहर, भूकंप ने लील ली 2 हजार से ज्यादा जिंदगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Sharda Kachhi
10 Sep 2023 3:19 AM GMT
Morocco earthquake : मोरक्को में प्रकृति ने बरपाया कहर, भूकंप ने लील ली 2 हजार से ज्यादा जिंदगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
x

Morocco earthquake : मोरक्को में प्रकृति ने जमकर कहर बरपाया. भीषण भूकंप में अभी तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि भीषण भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और कम से कम 2,000 अन्य घायल हुए हैं, …

Morocco earthquake : मोरक्को में प्रकृति ने जमकर कहर बरपाया. भीषण भूकंप में अभी तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि भीषण भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और कम से कम 2,000 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. बयान के मुताबिक, 2,012 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 2,059 घायल हुए हैं, जिनमें 1,404 की हालत गंभीर है.

6.8 की तीव्रता का रहा भूकंप

Morocco earthquake : कैसाब्लांका से मराकेश तक देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद कई ईमारतें ध्वस्त हो गईं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार शुक्रवार (शाम 6 बजे ईटी) आया और इसकी गहराई 18.5 किलोमीटर (11.4 मील) रही. भूकंप का केंद्र मराकेश से 71 किमी (44 मील) दक्षिण-पश्चिम में उच्च एटलस पर्वत में था.

बचाव और राहत कार्य जारी

Morocco earthquake : माना जा रहा है कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हैं और बचाव प्रयास जारी हैं. कई शव पहले ही बरामद किये जा चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की पूरी उम्मीद है. देश के शाही महल ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसमें यह भी कहा गया कि सशस्त्र बल प्रभावित क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल, खाद्य आपूर्ति, तंबू और कंबल उपलब्ध कराने के लिए बचाव दल तैनात करेंगे.

भारत हर संभव मदद के लिए तैयारः पीएम मोदी

Morocco earthquake : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स (ट्वीट) करते हुए लिखा, "मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है

Next Story