Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Indian railway : ट्रेन में गर्भवती को उठी प्रसव पीड़ा, आनन-फानन में रेलवे ने किया ये काम, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित…

Sharda Kachhi
10 Sep 2023 5:43 AM GMT
Indian railway :
x

Indian railway :

Indian railway : रेल विभाग ने मानवता की मिसाल पेश की है. रेल विभाग ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है. Indian railway : सीएसएमटी हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में सीएसएमटी से हावड़ा तक की यात्रा कर रही महिला …

Indian railway :
Indian railway :

Indian railway : रेल विभाग ने मानवता की मिसाल पेश की है. रेल विभाग ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है.

Indian railway : सीएसएमटी हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में सीएसएमटी से हावड़ा तक की यात्रा कर रही महिला यात्री हसीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है. उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है.

Indian railway : तब ड्यूटी पर तैनात मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे हेल्थ यूनिट रायगढ़, स्वास्थ्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ और अन्य सफाई कर्मियों को दी.

Indian railway : प्रसव जानकारी मिलते ही रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉक्टर पीयूष प्रियदर्शन, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और अटेंडेंट उत्तम जाटव सहित स्टाफ के साथ तुरंत स्टेशन पहुंचे. रायगढ़ स्टेशन में रात करीब 10 बजे गाड़ी के रुकते ही महिला यात्री को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया.

Indian railway : फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. रेलवे मेडिकल टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को पास के रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां दोनों अभी ठीक हैं. इस वाकए को जानने के बाद हर कोई रेलवे प्रबंधन की तारीफ कर रहा है.

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story