Begin typing your search above and press return to search.
Accident

CG Accident : शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप वाहन, चार की गई जान, एक लापता...

Rohit Banchhor
7 Sep 2023 10:41 AM GMT
CG Accident
x

दुर्ग। CG Accident जिले के शिवनाथ नदी में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। नदी के छोटे पूल से बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने आज सुबह सर्चिंग आपरेशन चलाकर वाहन को बाहर निकाला। वाहन से एक पुरुष और महिला सहित दो बच्चियों की लाश मिली …

CG Accident

दुर्ग। CG Accident जिले के शिवनाथ नदी में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। नदी के छोटे पूल से बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने आज सुबह सर्चिंग आपरेशन चलाकर वाहन को बाहर निकाला। वाहन से एक पुरुष और महिला सहित दो बच्चियों की लाश मिली है। जबकि एक बच्ची के लापता होने की जानकारी चर्चे में है।

Read More : CG Accident : टाटा एस वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की गई जान, चालक गिरफ्तार…

बता दें कि बोरसी निवासी हरिचंद साहू ने मौके पर आकर वाहन में मिले युवक की पहचान अपने पुत्र ललित कुमार साहू के रूप में किया है। लेकिन महिला और दो बच्चियों के लाश की शिनाख्त करने में हरिचंद साहू के द्वारा अनभिज्ञता जताई। जिससे पुलिस ने मृतिका महिला की फोटो ललित कुमार साहू की पत्नी को दिखाया तो उसने महिला की पहचान गुंडरदेही के नजदीक ग्राम सकरौद की तामेश्वरी देशमुख के रूप में की। पुलिस ने सकरौद से तामेश्वरी के पति गिरीश देशमुख को बुलाया तो उसने वाहन में मिली महिला व दोनों बच्चियों की लाश को अपनी पत्नी और बेटियों के रूप में की

है। गिरीश देशमुख ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तामेश्वरी देशमुख अपनी तीनों बेटियों यश लक्ष्मी, गरिमा और कुमुद को लेकर मंगलवार दोपहर घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन गरिमा का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि सभी राजनांदगांव के एक ढाबे से खाना खाकर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। चारों मृतकों की पहचान ललित कुमार साहू 35 वर्ष निवासी बोरसी दुर्ग सहित ग्राम सकरौद गुंडरदेही की रहने वाली तामेश्वरी देशमुख और उसकी दो बेटियां यश लक्ष्मी 13 वर्ष व कुमुद देशमुख 7 वर्ष है। जबकि तामेश्वरी देशमुख की एक और बेटी गरिमा देशमुख 11 वर्ष का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Next Story