Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CG NEWS : देखते ही देखते भरभराकर ढह गई दो पानी टंकियां, सड़क पर बह गया 36 लाख लीटर पानी, जानिए वजह

Sharda Kachhi
5 Sep 2023 6:44 AM GMT
CG NEWS :
x

CG NEWS :

CG NEWS : भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में आज तड़के दो पानी टंकी भरभराकर ढह गई। राहत वाली बात ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई. यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब सेक्टर-4 मार्केट के पास हुई है। घटना के बाद से मौके पर …

CG NEWS :
CG NEWS :

CG NEWS : भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में आज तड़के दो पानी टंकी भरभराकर ढह गई। राहत वाली बात ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई. यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब सेक्टर-4 मार्केट के पास हुई है। घटना के बाद से मौके पर लोगों की भीड़ लगी है।

CG NEWS : बताया जाता है कि दोनों टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 क्षेत्र में पानी सप्लाई की जाती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले एक पानी टंकी गिरी और उसने दूसरी को भी चपेट में ले लिया। पलभर में 36 लाख लीटर पानी मलबे के साथ सड़क पर आ गया। दोनों टंकियों से 3000 घरों में पानी जाता था। दोनों टंकिया की कैपेसिटी 18-18 लाख लीटर थी।

पानी टंकी गिरने की सूचना मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव और मेयर नीरज पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। दुर्घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर बीएसपी का एक भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।

विधायक के मुताबिक 'बीएसपी प्रबंधन को लगातार इसकी जानकारी देकर मरम्मत की मांग की गई थी। उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जबसे बीएसपी का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है। बीएसपी के अधिकारी अपनी सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी भूल गए हैं। कोशिश की जाएगी कि निगम प्रशासन, जिला प्रशासन और बीएसपी के सहयोग से लोगों को पानी देने की व्यवस्था की जाए'।

read more : Auto Rickshaw Video: ट्रैफिक जाम से बचने इस शख्स ने फुट ओवरब्रिज पर दौड़ा दी ऑटो, फिर जो हुआ वो जानने के लिए देखें VIDEO

इंटक ने लगाया बीएसपी पर लापरवाही का आरोप

CG NEWS : बीएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने इस घटना के लिए बीएसपी को जिम्मेदार बताया है। यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह का आरोप है कि हर मीटिंग में जर्जर पानी टंकी के बारे में बीएसपी प्रबंधन को जानकारी दी गई। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोग अब पानी सप्लाई को लेकर चिंतित हैं।

CG NEWS : बीएसपी वासियों को आशंका है कि बीएसपी क्षेत्र में कई डबल मंजिल मकान भी जर्जर हालत में हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। बीएसपी ने उन मकानों से बिजली कनेक्शन और पानी कनेक्शन हटाकर छोड़ दिया। अब उन घरों पर लोगों ने बेजा कब्जा कर लिया है। अधिकारी जानते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। किसी दिन वहां भी हादसा हो सकता है।

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story