Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Train News : छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : आज से फिर पटरी पर दौड़ेगी ये 3 ट्रेनें, अधिकारी ने दी जानकरी, देखें लिस्ट...

Sharda Kachhi
29 Aug 2023 6:10 AM GMT
Special Train For Navratri
x

CG Train News बिलासपुर। रेलवे ने रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनों में से कुछ को दोबारा 1 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया है. 4 ट्रेनों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक और 3 ट्रेनों को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए रिस्टोर किया गया …

Special Train For Navratri

CG Train News बिलासपुर। रेलवे ने रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनों में से कुछ को दोबारा 1 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया है. 4 ट्रेनों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक और 3 ट्रेनों को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए रिस्टोर किया गया है. गोंदिया नॉन इंटरलॉकिंग के साथ ही अन्य संरक्षा संबंधी कामों के लिए इन ट्रेनों का परिचालन निलंबित किया गया था.

आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने यात्रियों की परेशानी को प्रमुखता से दिखाया था.जिसमें यात्रियों ने रेलवे से पैसेंजर ट्रेनों के रद्द करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.साथ ही त्यौहारों में पैसेंजर ट्रेनें चालू करने की मांग की थी. यात्रियों की मांग को देखते हुए रक्षाबंधन के त्योहार के लिए रेलवे बोर्ड ने लोकल ट्रेनों को कुछ दिन और चलाने का फैसला किया है. ताकि त्योहार के दिनों में यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने इस बारे में जानकारी दी है.

Next Story