Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कुछ स्थानों में आज हल्की बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Sharda Kachhi
26 Aug 2023 3:55 AM GMT
CG Weather Update
x

CG Weather Update : रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में लगातार बारिश होने के बाद तेज बारिश दौर थम गया था। लेकिन आज फिर बदरा छाने वाले हैं। हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी भी बारिश हो रही थी। लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। …

CG Weather Update

CG Weather Update : रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में लगातार बारिश होने के बाद तेज बारिश दौर थम गया था। लेकिन आज फिर बदरा छाने वाले हैं। हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी भी बारिश हो रही थी। लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हुई है। मानसून पर लगा ब्रेक हट गया है। आज भी प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि बारिश की गतिविधि में उतार-चढ़ाव है। फिलहाल, कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिनों गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में उमस और गर्मी से लोग परेशान थे। इसके बाद कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हुई। इससे लोगों की गर्मी से राहत मिली। आज रायपुर में बादल छाए हुए हैं। वहीं आज शाम को राजधानी में गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। यहां की अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यहां बन रहा मानसून का सिस्टम
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, आजमगढ़, पटना, देवघर, डायमंड, हार्बर इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व से होते हुए पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर मध्य समुद्र तल से 3.5 से 7.6 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जो की ऊंचाई के साथ दक्षिण के ओर झुका हुआ है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी असम तक बना हुआ है, जो कि बिहार उपहिमालयी पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है। वहीं मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है।

बारिश के आंकड़े सेंमी
प्रदेश में कुछ जगहों में हल्की मध्यम बारिश और कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है, जैसे कि कुसमी में 7 सेमी, जशपुर नगर में 6, राजपुर, बिल्हा, शंकरगढ़, पौदी उपरोरा में 5, खैरागढ़, अंबिकापुर, बरमकेला, कोरबा, बगीचा, पुसौर, वाड्राफनगर, मुंगेली, सारंगढ़, भैरमगढ़, धरमजयगढ़, प्रतापपुर, भोपालपटनम में 3, बिलाईगढ, रायगढ़, खरसिया, बैकुंठपुर, शक्ति, लोरमी, पत्थलगांव, पथरिया, करतला, लुंड्रा, धमधा, खुईखदान में 2, कुनकुरी, मकड़ी, मानपुर, लैलूंगा, पामगढ़ शिवरीनारायण, दुर्ग, बटोली, खड़गवा, दुलदुला, थानखमरिया, तखतपुर, रामानुजगंज, घरघोड़ा, रामानुजनगर, छुरा और सीतापुर में 1 सेंटीमीटर इसके अलावा कुछ इलाकों में इससे कम बारिश दर्ज की गई है।

Next Story