Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Train Cancelled : ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं…रेलवे ने फिर रद्द की छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 15 ट्रेने, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं

Sharda Kachhi
25 Aug 2023 5:26 AM GMT
Train cancelled :
x

Train cancelled :

CG Train Cancelled रायपुर : अगर आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं या आज कहीं ट्रेन से सफर करने जा रहें है तो ये खबर आपको लिए बड़े काम की है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस बार बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में …

Train cancelled :
Train cancelled :Train Cancelled

CG Train Cancelled रायपुर : अगर आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं या आज कहीं ट्रेन से सफर करने जा रहें है तो ये खबर आपको लिए बड़े काम की है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस बार बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 25 और 26 अगस्त को यात्री गाड़ियों को बंद करने का फैसला लिया गया है. पिछले एक सप्ताह के भीतर रेलवे ने 50 से अधिक ट्रेनों को बंद रद्द कर चुका है, जिससे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

रेलवे मंडल रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेलवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा जो 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से 26 अगस्त दोपहर 3 बजे तक 18 घंटे चलेगा. इस कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

रद्द 24 ट्रेनें अब तक नहीं आईं पटरी पर-
रेल प्रशासन छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल कर रहा है. पिछले सप्ताह 24 ट्रेनों को डेवलपमेंट काम के चलते रद्द कर दिया था, जो अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम के चलते 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. इसी बीच रक्षाबंधन का पर्व भी है. लिहाजा यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की भी कोई जानकारी नहीं दी है.

25 अगस्त को रद्द होने वाली ट्रेनें-
– रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
– अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
– रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
– झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
– गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

Next Story