Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : यूजी व पीजी की खाली सीटों में 10 सितंबर तक होंगे एडमिशन, 50 हजार से अधिक सीटें खाली...

Rohit Banchhor
24 Aug 2023 9:58 AM GMT
CG News
x

रायपुर। CG News राज्य के कॉलेजों में यूजी व पीजी की खाली सीटों में अब 10 सितंबर तक एडमिशन होंगे। प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है। पहले एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 14 अगस्त थी। अंतिम तारीख तक पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, बिलासपुर विश्वविद्यालय व बस्तर विश्वविद्यालय के संबंद्ध कॉलेजों में …

CG News

रायपुर। CG News राज्य के कॉलेजों में यूजी व पीजी की खाली सीटों में अब 10 सितंबर तक एडमिशन होंगे। प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है। पहले एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 14 अगस्त थी। अंतिम तारीख तक पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, बिलासपुर विश्वविद्यालय व बस्तर विश्वविद्यालय के संबंद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की 50 हजार से अधिक सीटें खाली थी। पीजी की सीटों को जोड़ने पर खाली सीटों की संख्या और भी अधिक है। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है।

Read More : CG NEWS : ED के छापे पर विनोद वर्मा ने निकाली भड़ास : बोले – मेरे घर लूट और डकैती हुई है, मुझे खुशी होगी, अगर ईडी मेरे खिलाफ सबूत ले आए

बता दें कि नए आदेश के बाद अब 24 अगस्त से फिर से दाखिले शुरू हो जाएंगे। प्राचार्य स्तर पर 31 अगस्त तक और कुलपति की अनुमति से 10 सितंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। उधर 14 अगस्त की स्थिति में प्रवेश को लेकर पड़ताल में यह बात सामने आई कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंद्ध ग्रेजुएशन की 42 हजार सीटें है। तीन ऑटोनोमस कॉलेजों को छोड़कर अन्य कॉलेजों में यूजी की करीब 15 हजार सीटें खाली है। इसमें भी बीकॉम, बीए की ज्यादा सीटें रिक्त है। इसी तरह सरगुजा विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी व बीसीए फर्स्ट ईयर

Read More : CG NEWS : राजधानी में आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की अहम बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा

के प्रवेश को देखा जाए तो यहां 25717 सीटें है। इसमें से 14466 में यानी 56.25 फीसदी सीटों में प्रवेश हुए है। इस विवि में यूजी व पीजी में कुल 33107 सीटें है। इसमें से 17035 में ही यानी 51.45 प्रतिशत सीटों में ही एडमिशन हुए है। अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर की करीब 31 हजार सीटें है। यहां भी 10 हजार से अधिक सीटें बची है। इसी तरह दुर्ग विवि, रायगढ़ विवि, बस्तर विवि में यूजी व पीजी की बड़ी संख्या में सीटें खाली है।

ऑफलाइन एडमिशन होंगे-
खाली सीटों में संबंधित कॉलेज ऑफलाइन प्रवेश दे सकेंगे। पहले रविवि के पोर्टल पर आवेदन मंगाए गए थे। आवेदन के अनुसार कॉलेजों को मेरिट लिस्ट जारी की जाती थी। इसके आधार पर ही कॉलेजों ने प्रवेश दिया। अब जिस कोर्स की सीटें खाली है, वहां पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर कॉलेज प्रवेश दे सकेंगे।

Next Story