Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG CM NEWS : मीडिया को बाइट देते वक्त CM भूपेश बघेल के पैर के नीचे आया सांप, "बोले- मत मारो यार, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे” देखें VIDEO

Sharda Kachhi
21 Aug 2023 4:53 AM GMT
CG CM NEWS : मीडिया को बाइट देते वक्त CM भूपेश बघेल के पैर के नीचे आया सांप, बोले- मत मारो यार, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे” देखें VIDEO
x

CG CM NEWS बिलासपुर। छत्तीसगगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे में थे. इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अचानक CM बघेल के पैर के नीचे सांप आ गया, जिससे हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप को देखकर CM बघेल ने कहा कि …

CG CM NEWS बिलासपुर। छत्तीसगगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे में थे. इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अचानक CM बघेल के पैर के नीचे सांप आ गया, जिससे हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप को देखकर CM बघेल ने कहा कि मत मारो…मत मारो यार. बचपन में थैली में लेके घूमते थे.

सीएम बघेल ने सांप को ना मारने सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी. साथ ही सीएम बघेल सांप को देखकर हंसने लगे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राम कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां से लौटते वक्त उनके पैर के नीचे सांप आ गया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए लोगों की सांसें हलक पर आ गई, लेकिन पिट-पिटिया सांप को देख राहत की सांस ली.

रायपुर आ रहे हैं राहुल गांधी
सीएम ने मीडिया को जानकारी दी कि राहुल गांधी 2 सितंबर के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। वह यहां राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि इस सम्मेलन में लाखों कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। यह युवाओं का सम्मेलन होगा।

सीएम ने सांप को कोई नुकसान न पहुंचाने को कहा
बात दें कि बारिश के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाने से सांप सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर बढ़ जाते हैं। छत्तीसगढ़ में भी आए दिन कहीं न कहीं सर्प दंश की खबरें आ रही हैं। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल के लिए खतरा हो सकता था। सीएम ने वहां मौजूद लोगों से सांप को कोई नुकसान न पहुंचाने की बात कही।

Next Story