Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Emergency Alert : क्या आपके फोन पर भी आया है इमरजेंसी अलर्ट, तो घबराएं नहीं, जानिए इसके मायने?

Sharda Kachhi
17 Aug 2023 3:33 PM GMT
Emergency Alert :
x

Emergency Alert :

Emergency Alert : अगर आपके मोबाइल में इमरजेंसी अलर्ट को लेकर कोई मैसेज आया है तो चिंता मत करिए। दरअसल, भारत सरकार अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है. इस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए सरकार ने एक मैसेज भेजा है, जो देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है. देशभर …

Emergency Alert :
Emergency Alert :

Emergency Alert : अगर आपके मोबाइल में इमरजेंसी अलर्ट को लेकर कोई मैसेज आया है तो चिंता मत करिए। दरअसल, भारत सरकार अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है. इस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए सरकार ने एक मैसेज भेजा है, जो देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है. देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज आया है. इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है.

Emergency Alert :ये मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे National Disaster Management Authority द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस सिस्टम को इमरजेंसी के वक्त लोगों को अलर्ट करने के लिए यूज किया जाएगा.

कितने बजे भेजा गया मैसेज?
Emergency Alert :इस सिस्टम को टेस्ट के लिए फ्लैश मैसेज दोपहर 1.30 बजे जियो और BSNL के सब्सक्राइबर्स को भेजा गया था. ये मैसेज C-DOT (सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम बाय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) के जरिए भेजा गया था.

हालांकि, इस फ्लैश मैसेज के बाद एक और मैसेज आया, जिसमें लोगों को इनफॉर्म किया गया कि ये एक टेस्ट मैसेज था. C-DOT के मुताबिक, अलग-अलग रीजन में इसी तरह के दूसरे टेस्ट भी किए जाएंगे.

read more : CG NEWS : सोशल मीडिया में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए वायरल हुआ आदेश निकला फर्जी, विभाग के सचिव ने बताई सच्चाई

इसका मकसद इमरजेंसी वॉर्निंग सिस्टम की क्षमताओं और सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की क्षमता और प्रभाव को जांचने के लिए किया जाएगा. C-DOT के CEO राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि ये टेक्नोलॉजी फिलहाल एक फॉरेन वेंडर के जरिए उपलब्ध है, इसलिए C-DOT इस सिस्टम को इन-हाउस विकसित कर रहा है.

क्या लिखा था मैसेज में?
Emergency Alert : उन्होंने बताया, 'सेल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी पर अभी काम चल रहा है. इसे NDMA (नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) द्वारा इम्प्लीमेंट में किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त सीधे फोन पर मैसेज भेजने के लिए किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी को फिलहाल जियो और BSNL पर टेस्ट किया गया है. '

उपाध्याय ने बताया कि सेल ब्रॉडकास्टिंग मैसेज के कई वर्जन मौजूद हैं, जिन्हें विकसित किया जा रहा है. यूजर्स को भेजे मैसेज में लिखा गया है, 'ये एक SAMPLE TESTING MESSAGE है, जिसमें C-DOT, भारत सरकार से भेजा गया है. कृपया इस मैसेज को इग्नोर करें. इसमें किसी एक्शन की जरूरत नहीं है. इस मैसेज को टेस्ट करने के लिए भेजा गया है.'

Next Story