Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

ICC World Cup 2023 Schedule : क्रिकेटप्रेमियों के लिए जरूरी सूचना, जारी हो गया वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल, 9 मैचों में हुए बदलाव, देखें पूरी डिटेल

Sharda Kachhi
9 Aug 2023 3:28 PM GMT
ICC World Cup 2023 Schedule :
x

ICC World Cup 2023 Schedule :

ICC World Cup 2023 Schedule : क्रिकेटप्रेमी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत …

ICC World Cup 2023 Schedule :
ICC World Cup 2023 Schedule :

ICC World Cup 2023 Schedule : क्रिकेटप्रेमी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव हुए हैं.

ICC World Cup 2023 Schedule : भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 की बजाय एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इसके समेत 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं.

ICC World Cup 2023 Schedule : आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के एक नहीं बल्कि 3 मैचों का शेड्यूल बदला है. पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ अपना मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना था. मगर खबर आई है कि यह मैच अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को उसी मैदान पर कराया जाएगा.

15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होगा. इसी कारण यह मैच रिशेड्यूल किया गया है. मगर इसके साथ ही पाकिस्तान टीम का 12 अक्टूबर को होने वाला एक और मैच बदला जाएगा. यह मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है, जो अब 12 की बजाए 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

ICC World Cup 2023 Schedule : इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच को एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को उसी मैदान पर कराया जाएगा. यह मैच काली पूजा के कारण बदला गया है.

इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव

- इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- सुबह 10.30 बजे से
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से
- इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से

read more : Government Jobs : रोजगार का गोल्डन चांस, SSC में 1207 स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली वैकेंसी, चंद मिनटों में जानें अप्लाई का प्रोसेस

46 दिनों तक चलेगा वर्ल्ड कप 2023 सीजन

ICC World Cup 2023 Schedule : वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया.

ICC World Cup 2023 Schedule : यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Next Story