Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटे बेहद खास, भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

Sharda Kachhi
5 Aug 2023 6:16 AM GMT
Chhattisgarh Weather Update :
x

Chhattisgarh Weather Update :

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों के लिए दुर्ग समेत कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 3 दिनों तक यहां भारी बारिश होने की संभावना है। Chhattisgarh Weather Update : रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग …

Chhattisgarh Weather Update :
Chhattisgarh Weather Update :

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों के लिए दुर्ग समेत कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 3 दिनों तक यहां भारी बारिश होने की संभावना है।

Chhattisgarh Weather Update : रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दुर्ग जिले की बात करें यहां गुरुवार और शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है। इससे जिले के सभी तालाब, डैम, नदी और नाले उफान पर हैं।

read more : एयरपोर्ट से भी सुन्दर दिखेगा अपना रायपुर रेलवे स्टेशन, यात्रियों को उपलब्ध करायीं जाएंगी हाईटेक सुविधाएं, देखें खास तस्वीरें

Chhattisgarh Weather Update : बीते 24 घंटों में दुर्ग जिले में 90.7 मिमी बारिश हो चुकी है। बुधवार रात को 57.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। गुरुवार शाम 5 बजे तक 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को 15.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश होने से सभी अंडरब्रिज में पानी भर गया है। सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन रही है।

सभी अंडरब्रिज में भरा पानी
Chhattisgarh Weather Update : भिलाई के सभी अंडरब्रिज में जल भराव होने लगा है। हालत यह है कि सुपेला और चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज को पानी भरने की वजह से बंद कर दिया है। फिर भी लोग यहां से जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं। यही हालात नेहरू नगर, पावर हाउस और दुर्ग ओवर ब्रिज का भी है।

Next Story